
डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी की अपकमिंग फिल्म ‘पृथ्वीराज चौहान’ की कास्टिंग लगभग तय हो चुकी है। फिल्म में अक्षय पृथ्वीराज का किरदार निभाएंगे और मुख्य विलेन मोहम्मद गौरी के रोल में मानव विज दिखेंगे। यह फिल्म पृथ्वीराज चौहान के पराक्रम को दिखाएगी। लेकिन बड़ा हिस्सा पृथ्वीराज और कनौज की राजकुमारी संयोगिता की प्रेम कहानी का भी होगा, जिसका उल्लेख चौहान के दोस्त और कवि चंद बरदाई ने अपने महाकाव्य पृथ्वीराज रासो में किया है। सूत्रों के मुताबिक, संयोगिता के किरदार के लिए मिस वर्ल्ड मानुषी चिल्लर को कास्ट कर लिया गया है।
फिल्म में पृथ्वीराज की दो रानियां दिखेंगी
अगर इतिहास पर यकीन करें तो पृथ्वीराज की 4 रानियां थीं। लेकिन फिल्म में सिर्फ दो को ही दिखाया जाएगा। प्रमुख रानी संयोगिता होंगी। दूसरी रानी के रोल के लिए किसी टीवी एक्ट्रेस को कास्ट किया जाएगा, जिसके 4-5 सीन ही फिल्म में डाले जाएंगे। इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान और उत्तर भारत के कुछ अन्य राज्यों में होगी।
दिलचस्प है पृथ्वीराज-संयोगिता की प्रेम कहानी
संयोगिता और पृथ्वीराज की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है। संयोगिता पृथ्वीराज के साहस और शौर्य की कहानी सुनकर उनसे प्यार करने लगती हैं। लेकिन उनके पिता जयचंद चौहान को पसंद नही करते। जयचंद पृथ्वीराज को नीचा दिखाने के लिए संयोगिता के स्वयंवर पृथ्वीराज को आमंत्रित नहीं करते, बल्कि उनका पुतला बनाकर दरबान के रूप में मुख्य द्वार पर खड़ा कर देते हैं। हालांकि, संयोगिता ने इसी पुतले को वरमाला पहनाकर पृथ्वीराज को अपना पति स्वीकार कर लेती हैं।