
बिलासपुर । राज्य की सत्ता पर काबिज होने के करीब सात महीने बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी एक बार फिर आक्रमक भूमिका में आते दिखाई दे रही है। 36 हजार करोड़ के नान घोटाले और अंतागढ़ उप चुनाव में प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों डॉ.रमन सिंह व अजीत जोगी का नाम उजागर होने के बाद कांग्रेस ने दोनों पूर्व सीएम का पोल खोल अभियान शुरू करने जा रही है। इसी के तहत रविवार 15 सितंबर को प्रदेशभर में दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों का पुतला दहन करने का फरमान जिला व शहर कांग्रेस कमेटी को जारी किया है। रविवार को दोपहर 12 बजे जिले भर के कांग्रेसजन नेहरू चौक पर जुटेंगे।
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश में उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के रणनीतिकारों ने निकायों में कब्जा करने की कोशिश भी शुरू कर दी है। शनिवार को नागरिक आपूर्ति निगम के पूर्व एमडी शिवशंकर भट्ट ने कोर्ट के सामने खुलासा किया कि वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव के लिए फंड जुटाने तत्कालीन सीएम डॉ.रमन सिंह ने प्रदेशभर में 21 लाख से ज्यादा फर्जी राशन कार्ड बनवाए । इससे जुटाए गए फंड से भाजपा ने चुनाव लड़ा । इसके अलावा अंतागढ़ उप चुनाव में पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी संलिप्तता उजागर होने के बाद पीसीसी एक बार फिर आक्रमक अंदाज में आ गई है। अंतागढ़ उपचुनाव के दौरान लेनदेन को लेकर मंतूराम पवार और अजीत जोगी के बीच बातचीत का ऑडियो शनिवार को एक बार फिर सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हुआ। इसे लेकर एक बार फिर अटकलबाजी का दौर शुरू हो गया है। पीसीसी के निर्देशानुसार रविवार को दोपहर 12 बजे दोनों पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह व अजीत जोगी का नेहरू चौक में पुतला दहन किया जाएगा।