-
रायपुर की कचना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हंगामा
-
लगातार शिकायतों के बाद भी कार्रवाई न होने से आम लोग नाराज

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी की एक कॉलोनी में रहवासियों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। हालांकि प्रशासन शहर को स्मार्ट बनाने कई योजनाएं चला रहा है। इस असुविधा से गुस्साए शंकर नगर स्थित कचना हाउसिंग बोर्ड के लोगों ने बुधवार की दोपहर नारेबाजी की। जब विभागीय इंजीनियर कॉलोनी में निरीक्षण करने पहुंचे, तो लोगों ने इन्हें कमरे में बंद कर दिया। हालात को देखते हुए मौके पर पुलिस बल की तैनाती भी की गई।
दरअसल कचना में इस कॉलोनी का निर्माण छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने करवाया था। आम लोगों ने यहां फ्लैट खरीदे। अब यहां के रहवासी आए दिन पीने के पानी, ड्रेनेज सिस्टम और साफ-सफाई को लेकर बोर्ड के अधिकारियों से शिकायतें करते रहे हैं। कई बार लोगों ने बोर्ड दफ्तर में नारेबाजी की ज्ञापन भी सौंपे। कार्रवाई न होने की सूरत में इस बार इंजीनियर को ही बंदी बना लिया।