-
पीएम मोदी के लिए एयरस्पेस नहीं खोलेगा पाकिस्तान
-
इस कदम से पाकिस्तान की बौखलाहट एक बार फिर आई सामने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस खोलने से इनकार कर दिया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि पाकिस्तान पीएम मोदी के लिए अपना हवाई रूट नहीं देगा. कुरैशी ने कहा है कि हमने भारतीय उच्चायोग को अवगत कराया है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उड़ान के लिए अपने एयरस्पेस के उपयोग की अनुमति नहीं देंगे.
वहीं पाकिस्तान के इस कदम का भारत ने जवाब दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान सरकार के इस फैसले की हम निंदा करते हैं. दो सप्ताह में दूसरी बार पाकिस्तान ने ऐसा किया. किसी भी सामान्य देश द्वारा नियमित रूप से ये प्रदान किया जाता है.
पीएम मोदी को अमेरिका दौरे के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल करना था. प्रधानमंत्री 21 से 27 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. वह 21 सितंबर को भारत से अमेरिका के लिए उड़ान भरने वाले हैं. इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए भी एयरस्पेस खोलने से मना कर दिया था. पाकिस्तान के इस कदम पर भारत ने नाराजगी जाहिर की थी.