
सीरीज के पहले टेस्ट मैच में वेस्ट इंडीज पर मिली शानदार जीत के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी सेलिब्रेशन के मूड में नजर आए और एंटीगुआ के आसपास की खूबसूरत समुद्री लोकेशन्स पर घूमने निकल गए। इस दौरान कप्तान विराट कोहली वाइफ अनुष्का शर्मा के अलावा टीम के अपने साथियों लोकेश राहुल, रविचंद्रन अश्विन और मयंक अग्रवाल को साथ लेकर एक याट से घूमने निकले। तो वहीं रवींद्र जडेजा ने कुलदीप यादव को अपना ट्रिप पार्टनर बनाया। ये दोनों भी वाटर स्कूटर पर मस्ती करते दिखे। इनमें से कुछ क्रिकेटर्स ने अपने फोटोज सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किए। बता दें की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से जमैका के सबीना पार्क में खेला जाएगा। लोकेश राहुल ने जो फोटो शेयर किया उसमें उनके अलावा विराट-अनुष्का, रविचंद्रन अश्विन और मयंक अग्रवाल नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने ‘एंडलेस ब्लूज’ लिखा।