भिलाई। 31 जनवरी : सघन पल्स पोलियो अभियान में भिलाई 3 व चरोदा के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। चिकित्सा अधिकारी डा. आदित्य नारायण शर्मा ने अभियान की शुरुआत करते हुए बताया कि कुल 51 बुथ बनाए गये है। प्रभारी बीईईटीओ व सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि स्लम क्षेत्र होने के बावजूद लोगों मे अभियान को लेकर स्वत: जागरूकता है छोटे छोटे नवनिहाल ने मास्क लगाकर कोरोना महामारी के प्रति छत्तीसगढ़ राज्य में जागरूकता का संदेश दिया है सैय्यद असलम ने बताया कि बूथ के अलावा मोबाइल टीम व ट्राजिट टीम बनाकर रेल, बस से यात्रा करके आने वाले बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जा रही है डा. स्मृति पांडेय ने बताया कि पोलियो भारत से खत्म हो चुका है इस की जीत को बरकरार रखने के लिए आने वाले नवजात शिशुओं को पोलियो खुराक पिलाने की बडी जिम्मेदारी हम सभी की है क्योंकि अभी कई देशो मे पोलियो के प्रकरण दर्ज हो रहे है कार्यक्रम की मानिटरिंग के लिए 7 सुपरवाइजर बनाऐ गये प्रथम दिन बूथ मे 8100 बच्चों को दवा पिलाई गई है कार्यक्रम मे डा अर्चना पांडेय ,प्रज्ञा कुशवाहा, ए दत्ता, मुरली मनोहर, यशवंत साहू,देवेन्द्र राजपूत, बी राव, एम पंडैया, स्मिता बागडे, तृप्ति चंदाकर, सरस्वती भास्कर, वेकंट, संजय, हिमांशु सहित क्षेत्रीय स्वास्थ्य संयोजक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिनों, जनभागीदारी के सदस्यों व जनप्रतिनिधियों का सहयोग रहा है।