
भिलाई। छ.ग. चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की भिलाई इकाई द्वारा सामाजिक कार्यों में अपनी उपयोगिता बढ़ाते हुए जनजागरुकता का कार्यक्रम ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ आयोजित करने जा रहा है। इस कार्यक्रम में चेम्बर परिवार शहर के 10 स्कूलों व 10 कॉलेजों में जाकर 3 महत्वपूर्ण विषयों पर जागरुकता संगोष्ठी करेगा व युवा पीढ़ी को जागरुक कर उन्हें नई दिशा देने का प्रयास करेगा।कार्यक्रम के संयोजक अजय भसीन ने बताया कि ‘ट्रैफिक सुरक्षा व जजागरुकता, वृक्षारोपण व जल संरक्षण एवं स्वच्छ भारत-स्वच्छ भिलाई’ इन महत्वपूर्ण विषयों पर ट्रैफिक पुलिस के राजमणि, श्री तिलक, जे.पी. गुप्ता, विजय सिहं, गारगी शंकर मिश्र, शिरीष अग्रवाल व चैम्बर के पदाधिकारी अपना वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में छात्रों से सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का भी समावेश किया गया है। चयनित छात्रों को भिलाई चैम्बर की तरफ से हेलमेट पुरस्कार दिया जायेगा। यह कार्यक्रम 19 अगस्त से 31 अगस्त तक किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक गारगी शंकर मिश्र ने जानकारी दी कि प्रथम सप्ताह में 19 अगस्त को सरस्वती शिशु मंदिर कैलाश नगर से ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’र कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सिंह केम्बो एवं विशेष अतिथि हाउसिंग बोर्ड के पार्षद पीयूष मिश्रा होंगे। प्रथम सप्ताह में एमजीएम सेक्टर-6, के.पी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज खमरिया के पी.एस. स्कूल सुंदर नगर, शकुंतला विद्यालय रामनगर व कल्याण कालेज सेक्टर-7 में जागरुकता अभियान में सार्थक जानकारियां दी जाएगी।