भिलाई। 05 फरवरी : बीएसपी के पर्यावरण विभाग एवं पर्यावरण मित्र मंडल के प्रमुख बालू राम वर्मा के सानिध्य में वृक्षारोपण का वृहद कार्यक्रम सेक्टर 7 स्थित बीएसपी हाई स्कूल ग्राउंड में विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ किया गया। भिलाई जिसे मिनी इस्पात नगरी के रूप में भी जाना जाता है, जहां वायु प्रदूषण की अधिक संभावना होती है, उस जगह को सदैव प्रदूषण मुक्त करने एवं हरा भरा रखने के उद्देश्य को लेकर वृक्षारोपण का वृहद कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें कार्यक्रम प्रमुख श्री वर्मा द्वारा बताया गया कि वृक्ष रोपने हेतु किसी आवश्यक तिथि, दिवस या किसी त्योहार की आवश्यकता नहीं होती।
इसी परिपेक्ष में उन्होंने आज एक आम दिवस पर वृक्षारोपण का संकल्प लिया और उन्होंने इस वर्ष भिलाई नगर क्षेत्रों में लगभग 10,000 वृक्ष लगाने का संकल्प लिया है और साथ ही साथ इसकी शुरुआत उन्होंने लगभग 100 वृक्ष लगाकर इस ग्राउंड से की, जिसमें अपनी भागीदारी प्रदान करने स्वच्छता ही सेवा समिति भिलाई नगर, पर्यावरण मित्र मंडल सेक्टर 2, रिसाली, दुर्ग, पर्यावरण संदेश, ऑक्सीजन ग्रुप दुर्ग, मयारू संगवारी ग्रुप रिसाली, एनजीटी जैवविविधता समूह, पर्यावरण परोपकारिणी सेवा संगठन, वसुंधरा कवच, मास्टर एथलेटिक्स टीम के साथ लगभग 20 टीम के साथी गण उपस्थित होकर वृक्षारोपण में अपनी सहभागिता प्रदान की। साथ ही साथ टीम के अन्य साथियों ने लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से भिलाई वासियों को 1 वर्ष में केवल एक वृक्ष पूर्ण संरक्षण के साथ लगाने हेतु अपील की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेश साहू, नवनीत हरदेल, खिलेंद्र साहू, छत्रपाल साहू, अनिल कुमार देवांगन, हेमंत राव, रोहित देवांगन, राज देवांगन, चंद्र प्रकाश साहू, उपेंद्र कुमार राजपूत, शेष साहू, देवेंद्र कुमार तिवारी, ओंकार वर्मा ,राजू वर्मा, राजेंद्र प्रजापति, महेश चंद्राकर ,नरेंद्रपाल सिंह राणा , पूरन देशमुख आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।