RO No. 12276/54

रायपुर। पर्यटन मंडल से नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मुलाकात की और न्याय की गुहार लगाई। भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने बताया कि सरकार ने भेदभाव के चलते कर्मचारियों को बिना किसी नोटिस के नौकरी से निकाल दिया। सभी पिछले 15 साल से सेवाएं दे रहे थे।
इनमे से कई की उम्र भी इतनी हो गयी कि अब कहीं नौकरी के लिए आवेदन भी नहीं दे सकते। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कांग्रेस के झूठ वादे वाले घोषणापत्र पर में वादा किया गया था कि कर्मचारियों को स्थाई किया जाएगा।
यहां नियमित करना तो दूर, नौकरी ने निकाल दिया गया और परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। भाजपा से समर्थन मांगते हुए कर्मचारियों ने अपना आंदोलन अब तेज करने की बात कही।