भिलाई 3। 06 फरवरी : यूनिक फुटबॉल क्लब पदुम नगर भिलाई 3 के तत्वावधान में रात्रिकालीन फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ l इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि-सुजीत बघेल (महामंत्री, जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग) थे तथा अध्यक्षता-राजेश दांडेकर (पार्षद ,वार्ड क्रमांक 17) ने किया, विशेष अतिथि के रुप में संजय साहू (एल्डरमैन-नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा) संगीत शोरी (अध्यक्ष-आदिवासी गोंडवाना समाज चरोदा), सेतु साहू (उपाध्यक्ष-ब्लॉक युवा कांग्रेस अहिवारा) व कमलेश चंद्राकर (समाज सेवी) उपस्थित थे l
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने संबोधन में कहा की खिलाड़ियों को एक मंच में जोड़ने का काम यूनिक क्लब विगत कई वर्षों से करते आ रहा है यह काफी प्रशंसनीय है ऐसे आयोजन से खिलाड़ियों में एक नई ऊर्जा की संचार होती हैl
राजेश डांडेकर ने संबोधन में कहा की यूनिक क्लब हमेशा की तरह फिर यूनिक करके दिखाया है आज इस ग्राउंड में लड़कियों को फुटबॉल खेलते हुए देखना हमें यूनिक लगा l
उद्घाटन मैच शो मच से शुरू हुआ जिसमें भिलाई की लड़कियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिए l उसके पश्चात उद्घाटन दिवस पर तीन मैच खेला गया, तीनों मैच काफी रोमांचक रहा, खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किए तीनों मैच का निर्णय पेनाल्टी शूट से हुआl
जिसमें यूनिक क्लब भिलाई-3, तरुण डेल्टा और रायपुर एफ सी ने जीत दर्ज किया l
उद्घाटन के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें पंथी दल ने दर्शकों को काफी आनंदित किया, अतिथियों को खुली जीप में बैठाकर ट्रॉफी के साथ ग्राउंड के चारों ओर घुमाया गया l
क्लब के संयोजक प्रेम लाल साहू ने स्वागत सह भाषण प्रस्तुत करते हुए कहा यूनिक क्लब सिर्फ खेल ही नहीं अपितु विभिन्न रचनात्मक कार्य को करते आ रही है और आगे भी करते रहेगी l ज्ञात हो कि विगत 10 वर्षों से यूनिक क्लब के सदस्यों के द्वारा अनवरत फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन के साथ-साथ अन्य रचनात्मक कार्य किया जा रहा हैं l कार्यक्रम का संचालन राजेश कमरे ने किया तथा आभार प्रदर्शन दिनेश यादव ने किया l इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विवेक धींगानी सहित रवि तिवारी, सुशील बागडे, अभिनव दीक्षित, मनोज मित्रा, नमित गुप्ता, सपन राय, जितेंद्र सिंह ठाकुर, पिंटू शाह, दीपक थापा, मनीष उपाध्याय, अनित सिंह, रोनाल्डो फिलिप्स, संजय सिंह, गब्बर, कमलेश उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे l