
बिलासपुर. एसीबी की टीम ने बुधवार को एक पटवारी को 19 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए पटवारी ने भाइयों के जमीन बंटवारे में अलग खाता और ऋण पुस्तिका बनाने की एवज में रुपए लिए थे। रुपए लेने के दौरान एसीबी ने धर दबोचा। पीड़ित युवक ने बार-बार की परेशानी और मानसिक रूप से तंग आकर एसीबी में शिकायत कर दी थी।
जानकारी के मुताबिक, घोघाडीह, कोटा, तखतपुर निवासी एक युवक की सम्मिलित खाता जमीन को चार भाइयों के नाम आपसी सहमति से बंटवारा होना था। इसके लिए खाता अलग करने और ऋण पुस्तिका बनाने के लिए उसने आवेदन किया था। इस काम की एवज में पटवारी ने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। परेशान होकर उसने एसीबी में शिकायत कर दी।
इसके बाद एसीबी ने मामले की जांच की और फिर ट्रैप का आयोजन किया। युवक ने बुधवार को जैसे ही रुपए दिए, एसीबी टीम ने पटवारी को 19 हजार रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ऐसी भी जानकारी है कि पटवारी के काम से लोगों में भी काफी रोष था। वह बिना रुपए लिए कोई काम नहीं करता था।