कुम्हारी। होटल इंद्रप्रस्थ में नेशनल हुमन वेलफेयर काउंसिल की प्रदेश अध्यक्ष डॉ पार्वती कुर्रे द्वारा अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया गया था । वूमेन प्राइड 2021 यूथ आईकॉन 2021 द्वारा हर क्षेत्र में अग्रणी महिलाओं चिकित्सा, शिक्षा ,व्यवसाय संस्कृति समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं, प्रतिभाशाली छात्राओं तथा समाज सेवी लोगों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में हेमचंद विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अरुणा पलटा उपस्थित रही । रजिस्टर श्रीमती शशिकांत पात्रे ज भिलाई 3 की प्राचार्य श्रीमती अल्पना देशपांडे समाजसेवी एवं उद्योगपति प्रभुनाथ बैठा , पद्मश्री शमशाद बेगम, डॉ लीना साहू डॉ चंद्रशेखर खरे ,डॉ अहिल्या पटेल , पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सीता साहू, श्रीमती नीता वाजपेई, मोना सेन , श्री अनिल मेश्राम, श्रीमती भारती खांडेकर बौद्ध समाज की महिला अध्यक्ष उपस्थित थी। कार्यक्रम में श्रीमती कविता गेंड्रे ,आयुषी पांडे, भारती खोबरागडे सोनवाने ,कमला निषाद ,डॉ नम्रता यादव ,डॉ साहू रितु कोसरे ,सुशीला जोशी सहित 100 महिलाओं एवं समाजसेवियों का सम्मान किया गया।
नेशनल हुमन वेलफेयर काउंसिल के द्वारा हर क्षेत्र में सफल महिलाओं का किया गया सम्मान,,,,प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह संपन्न
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment