रायपुर । दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा-खडगपुर सेक्शन में निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज में गर्डर लांचिंग का कार्य ब्लाक लेकर किया जा रहा है । इस कार्य के लिये दिनांक 27 फरवरी से 05 मार्च 2021 तक 07 दिनों का ट्रेफिक सह पावर ब्लाक लिया गया है। इसके फलस्वरूप कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । दिनांक 27 फरवरी, 2021 को हावड़ा से चलने वाली 02260 हावड़ा-सीएसएमटी स्पेशल एक्सप्रेस 03 घंटे 05 मिनट देरी से रवाना होगी ।
2. दिनांक 27 फरवरी, 2021 को हावड़ा से चलने वाली 02834 हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस 01 घंटे 15 मिनट देरी से रवाना होगी ।
3. दिनांक 26 फरवरी, 2021 को सीएसएमटी से चलने वाली 02259 सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस 04 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी । 4. दिनांक 26 फरवरी, 2021 को अहमदाबाद से चलने वाली 02833 अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस 03 घंटे 50 मिनट देरी से रवाना होगी ।इसके अलावा डाउन दिशा की कुछ अन्य गाड़ियों को 30 मिनट से 1 घंटे 25 मिनट तक नियंत्रित करते हुये चलाई जाएगी ।