टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वेस्टइंडीज के बाद अब दक्षिण अफ्रीका के दौरे से भी हट सकते हैं। माना जा रहा है कि चयनकर्ता इस अफ्रीकी सीरीज के लिए धोनी को चुनने के पक्ष में नहीं हैं। इसकी जगह वे ऋषभ पंत को ही टीम में मौका देना चाहते हैं। भारतीय टीम 15 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 की सीरीज खेलेगी।
धोनी ने वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट से दो महीने का ब्रेक लिया था। वे जम्मू-कश्मीर में सेना के कैम्प में ट्रेनिंग कर रहे थे। इसके चलते वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी-20 और वनडे सीरीज में उन्हें टीम में नहीं चुना गया।
चयनकर्ता तीन विकेटकीपरों का पूल तैयार करेंगे
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से बुधवार को कहा, ‘वर्ल्ड टी-20 के पहले मैच से पहले भारतीय टीम 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। चयनकर्ता का नजरिया अब स्पष्ट हैं कि यह आगे बढ़ने का समय है। वे सीमित ओवरों के लिए खासकर टी-20 के लिए तीन विकेटकीपरों का पूल तैयार करने की योजना बना रहे हैं।’
विंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने वाले खिलाड़ी ही टीम में रहेंगे
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का पहला मैच 15 सितंबर को धर्मशाला, दूसरा मैच 18 सितंबर को मोहाली और तीसरा मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा। सीरीज के लिए टीम का चयन 4 सितंबर को होगा। माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलने वाले खिलाड़ी ही बरकरार रखे जाएंगे। चयनकर्ता 2020 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर खिलाड़ियों को लगातार मौका देना चाहते हैं।
‘चयनकर्ताओं के पास रोडमैप बनाने का पूरा अधिकार’
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बीसीसीआई के अधिकारी या चयनकर्ता धोनी से उनकी योजनाओं के बारे में पूछेंगे या नहीं। पूर्व भारतीय कप्तान ने विंडीज दौरे से पहले खुद ही अपना नाम वापस ले लिया था। बोर्ड के अधिकारी ने कहा, ‘संन्यास व्यक्तिगत फैसला है। चयनकर्ताओं को या फिर किसी को भी इस पर निर्णय लेने का अधिकार नहीं है, लेकिन उनके पास 2020 वर्ल्ड टी-20 के लिए रोडमैप तैयार करने का पूरा अधिकार है। इसमें पंत को ज्यादा से ज्यादा मौके देना शामिल है।’