-
रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र की घटना, चंदनीडीह के पास रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
-
राफ्टिंग बोट पर डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम संभाल रही रेस्क्यू, नदी के दूसरे छोर पर भी टीम तैनात

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगे इलाके चंदनीडीह में एक बालक नदी में बह गया। शनिवार की दोपहर वह अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था। नदी के बहाव को समझ न सका और बहने लगा। दोस्तों के ने मदद को आवाज लगाई तब तक 15 साल का कृष्णा लहरों के बीच गायब हो चुका था। यहां से गुजर रहे लोगों की भीड़ में से किसी ने पुलिस को सूचना दी। अब यहां रेसक्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
आमानाका पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यहां बच्चे अक्सर नहाने आते हैं। रायपुर से दुर्ग जाने वाले हाईवे पर स्थित इस जगह पर अब गोताखोरों की टीमों को बुलाया गया है। तेज बहाव होने की वजह से राहत एवं बचाव कार्य में भी दिक्कतें आ रही हैं। राफ्टिंग बोट पर गोता खोर बच्चे को खोजने की कोशिशें कर रहे हैं। इस बात की संभावना है कि बच्चा बहकर आगे निकल गया हो, नदी के उस छोर पर भी तलाश जारी है।