
दुर्ग। आज दुर्ग राइस मिल उद्योग की सामान्य सभा मे दुर्ग शहर के युवा उद्यमी विनीत जैन (श्रद्धा ट्रेडर्स) को सभी सदस्यों की सर्व सम्मति से अध्यछ चुना गया। पूर्व अध्यछ कैलाश जी रुंगटा थे ।जो वर्तमान मे प्रदेश अध्यछ है।समस्त दुर्ग राइस मिल एसोसिएशन द्वारा विनीत जैन को बधाई दी गयी।विनीत जैन वर्तमान मे छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष एवम गंजपारा दुर्गोत्सव समिति के अध्यछ है।
विनीत जैन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया एवम दुर्ग राइस मिल उद्योग को नया आयाम देने हेतु संकल्पित हुए। राइस मिल के बैठक में कैलाश रुंगटा, नरेश सोमानी ,मुरारी भूतड़ा ,धीरज बाकलीवाल, रमेश जैन, राधेश्याम शर्मा,संजय गर्ग , लोकेश सोलंकी,पप्पू जिंदल, राजेश सेठी, अमित जैन, निकुंज सोलंकी, विनय खंडेलवाल ,अभिषेक पाटनी, विनीत गुप्ता,दिनेश अग्रवाल,मनीष मित्तल, अतीश अग्रवाल, विक्की केसरवानी कमल अग्रवाल ,सुनील बंसल, अशोक जैन तथा दुर्ग राइस मिल एसोसिएशन के सभी सदस्य उपस्थित थे।