
भिलाई। हमारी संस्था जेसीआई दुर्ग-भिलाई 8 से 15 सितंबर तक पूरे 1 हफ्ते जिसे जेसी सप्ताह कहा जाता है में जनहित मुद्दे व ट्विनसिटी दुर्ग-भिलाई की ज्वलंत समस्याओं को आमजनों के बीच ले जाकर जागरूकता के लिए शहर के विभिन्न पहलुओं से जुड़े आयोजन करती आ रही है। शहर की जरूरतों व समय की आवश्यकता को देखकर तथा जेसीआई दुर्ग भिलाई के प्रयासों की गंभीरता व संपूर्ण भाव को देखकर शहर की अन्य सामाजिक, राजनीतिक तथा व्यवसायिक संगठनों का सहयोग व सहभागिता भी हमें निरंतर मिलता आ रहा है।
जेसी सप्ताह में इस वर्ष हमारी संस्था ने दुर्ग भिलाई शहर की जीवनदायिनी शिवनाथ नदी को प्रदूषण मुक्त व जलयुक्त करने के लिए रन फॉर शिवनाथ जैसे संदेश के साथ एक मैराथन का आयोजन का निर्णय लिया है जो ShivnathON के नाम से 8 सितंबर 2019, रविवार को आयोजित होने जा रही है।
यही समय है जब हम सभी सामाजिक संगठनों को इस दिशा में सोचना ही नहीं वरन कुछ ठोस कदम उठाना चाहिए और कुछ सार्थक प्रयास करने होंगे। शिवनाथ नदी हमारे शहर की धरोहर है जिसका जल पीकर ही हम बड़े हुए हैं वह हमारे बच्चों के शरीर भी हृष्टपुष्ट हो रहे हैं, इस धरोहर को हम अपनी आने वाली पीढ़ी को किस रूप में सौंपना चाहेंगे यह हमें सोचना है। जेसीआई दुर्ग-भिलाई शिवनाथ नदी की स्वच्छता, शुद्धता, प्रदूषण मुक्तता और उद्गम से लेकर अंत तक जलयुक्तता के एक आंदोलन का उद्घोष 8 सितंबर 2019, रविवार को ShivnathON (रन फॉर शिवनाथ) मैराथन के आयोजन के रूप में करने जा रही है। जेसीआई दुर्ग भिलाई इस पुनीत व पुण्य कर्म में आपकी संगठन से भी मार्मिक अपील व आव्हान कर रही है कि आप अपनी पूरी टीम के साथ इस जनहित आंदोलन के आयोजन में टीम का हिस्सा बने। आप जैसी गरिमामय संस्था का जुडऩा हमारे लिए सौभाग्यपूर्ण होगा। आप की सहमति की बेसब्री से प्रतीक्षा है।