भिलाई। 06 जनवरी : बोल बम सेवा समिति भिलाई के अध्यक्ष नया सीन है भाजपा की छत्तीसगढ़ प्रभारी श्रीमती डी पुरंदेश्वरी से मुलाकात कर चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि बोल बम समिति द्वारा महाशिवरात्रि में विगत बारह वर्ष भोले बाबा की बरात भिलाई में निकाली जाती है। पचास हजार से ज्यादा लोग भिलाई दुर्ग एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से इस कार्यक्रम में शामिल होते हैl दौ बार गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाया हैl 101 झांकी मैं 4000 से ज्यादा लोग राम, रावण,विभीषण, भूत,पिशाच बने रहते है l कई अन्य प्रदेशों से जिसमें आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश से बड़ी मनमोहक झांकी शामिल होती है l सब बातों को सुनने के बाद श्रीमती पुरंदेश्वरी ने उनके इस कार्य की सराहना की।