RO No. 12276/54

दंतेवाड़ा। रविवार को दंतेवाड़ा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चार नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें एक मिरतुर एलओएस की महिला नक्सली जैयगुर की भीमे पिता संतु कवासी एक लाख रुपये की इनामी है।
इसके साथ दुगेली का जनमिलिशिया सदस्य उरसा मिठू पिता पांड बड़े भी पकड़ा गया। इधर रविवार को गीदम बाजार सहित कटेकल्याण और फरसपाल थाना क्षेत्र से चार नक्सलियों को पकड़ा गया।
साप्ताहिक बाजार गीदम से बांगापाल का जनमिलिशिया सदस्य अटामी शांति पिता मुरा भी दबोच लिया गया। कटेकल्याण के परचेली बंडीपारा से लखमा पिता सुक्का पोडियाम को नक्सली बैनर-पोस्टर के साथ पकड़ा गया है।