
दंतेवाड़ा। विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक 273 केंद्रों में मतदान हुआ। तीन बजे तक दलों की रवानगी जिला मुख्यालयों की ओर शुरू हो गई है। समाचार लिखने तक नगरीय इलाकों के दल स्ट्रांग रूम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराए थे। उपचुनाव में 60.43 प्रतिशत मतदान हुअा है। सहायक निर्वाचन अधिकारी लिंगराज सिदार ने इसकी पुष्टि की है।
इससे पहले नेटवर्क समस्या और दूरस्थ इलाकों में दलों की मौजूदगी की वजह से सही आंकड़े उपलब्ध नहीं हो पाए हैं। उपचुनाव के लिए विधानसभा के 9 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला देने मतदाता सुबह से केंद्रों में पहुंच चुके थे। सोमवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम 3 बजे तक चला।
इस दौरान मतदाताओं को कुछ जगह पर केंद्र और नाम खोजने में दिक्कत हुई थी तो कुछ जगह अधिक लंबी कतार की वजह से अपनी पारी के लिए इंतजार करना पड़ा। कुछ स्थानों पर समर्थकों के बीच बहस की भी सूचनाएं आती रही लेकिन विवाद तत्काल सुलझाने से मामला तूल नही पकड़ा। गढ़मिरी, नकुलनार, श्यामिगिरी, धनीकरका आदि केंद्रों में भीड़ अधिक होने से सीआरपीएफ के कुछ जवानों ने ग्रामीणों लौटा दिया था। जिला मुख्यालय में खबर आने के बार निर्वाचन अधिकारी ने व्यवस्था दुरूस्त करवाया।
शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी उत्साहित नजर आए मतदाता
जिले के शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण इलाकों के मतदाताओं ने भी मतदान करने के लिये काफी उत्साहित होकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिले के अंदरूनी धुर नक्सली प्रभावित इलाके के मतदाताओं ने सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंचकर लोकतंत्र के महापर्व में सक्रिय सहभागिता निभाया।
विधानसभा उपचुनाव में जिले के कुआकोंडा इलाके के हितावर, उदेला, नकुलनार, किडरीरास, बड़े हड़मामुंडा, मैलावाड़ा, हल्बारास, कोरीरास, गोंगपाल, मोखपाल, माहरा हाउरनार, टिकनपाल आदि गांवों के मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान किया।