
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा उपचुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन शनिवार को किसी भी प्रत्याशी ने नामा वापस नहीं लिया। इस तरह अब नौ प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। निर्वाचन अधिकारी ने इन्हें चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया है।
सबसे ऊपर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के घड़ी चुनाव चिन्ह के साथ अजय नाग का नाम है। इसके नीचे भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी, तीसरे नंबर पर कांग्रेस से देवती कर्मा, चौथे नंबर पर हसिया बाली चुनाव चिन्ह के साथ कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया के भीमसेन मंडावी, पांचवें पर जकांछ के सुजीत कर्मा हल जोतता किसान चिन्ह के साथ, छठवें नंबर पर बसपा के हेमंत कश्यप हाथी छाप के साथ हैं।
सातवें नंबर पर आप के बल्लूराम भोगामी झाडू छाप, आठवें नंबर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के योगेश मंडावी आरी छाप और नौवें स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी सुदरूराम कुंजाम ट्रैक्टर चलाता किसान चुनाव चिन्ह के साथ हैं। अंत में नोटा होगा। इस सीट के लिए 23 सितंबर को मतदान और 27 सितंबर को मतगणना होगी।