
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिले की अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गई। इसी के साथ नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 सितंबर निर्धारित की गई है।
भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 88 दंतेवाड़ा (अ.ज.जा.) के लिए विधानसभा उप निर्वाचन 2019 के कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है। घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के लिए आज अधिसूचना का प्रकाशन भी कर दिया गया। अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे। नामांकन दाखिल सार्वजनिक अवकाश दिनों को छोड़कर सभी कार्यालयीन दिवसों में प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय दंतेवाड़ा में किए जा सकेंगे।
ज्ञात हो कि दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए प्रदेश की प्रमुख पार्टी भाजपा और कांग्रेस से अभी तक कोई उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है। दोनों पार्टी में उम्मीदवार को लेकर विचार-विमर्श चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उप निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन दाखिल करने की अंतिम तारीख 4 सितंबर नियत की गई है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 5 सितंबर को होगी। वहीं नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थी 7 सितंबर तक अपनी अभ्यर्थिता वापस ले सकते हैं। उपचुनाव के लिए मतदान 23 सितंबर की तारीख निर्धारित की गई है।