-
राजधानी के धरसींवा इलाके में देर रात हुआ हादसा, सड़क पर बिखरे क्षत-विक्षत शव
-
शराब के नशे में था कार चालक, गायों से टक्कर लगने के बाद वह भी हुआ घायल
RO No. 12276/54

रायपुर. राजधानी रायपुर के धरसींवा में गुुरुवार देर रात हुए हादसे में 8 गायों की मौत हो गई, जबकि दो गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर बैठी गायों को टक्कर मार दी। हादसे में कार का चालक भी घायल हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया और गायों के लिए मौके पर डॉक्टर को बुलाया गया। पिछले 15 दिनों में हुए सड़क हादसों में 20 गायों की मौत हो चुकी है।
15 दिन में सड़क हादसों में 20 गायों की हो चुकी है मौत
- जानकारी के मुताबिक, रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर गुरुवार देर रात करीब 11.30 बजे हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि कार चालक शराब के नशे में धुत था और सड़क पर बैठी गायों को रौंदता चला गया। इसके चलते 8 गायों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई और उसमें बैठा चालक घायल हो गया। हादसे के बाद से ग्रामीण आक्रोशित हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।