रायपुर। 03 मार्च : दक्षिण मध्य रेलवे के गुंतकल रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले तिरुपति स्टेशन बिल्डिंग, यार्ड का आधुनिकीकरण का कार्य एवं नॉन इंटरलाकिंग का कार्य 05 मार्च से 12 मार्च तक किया जायेगा । इसके फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है।
रद्द होने वाली गाडियां
1. 07 एवं 11 मार्च, 2021 को तिरुपति स्टेशन से चलने वाली 07481 तिरुपति –बिलासपुर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
2. 09 एवं 13 मार्च, 2021 को बिलासपुर स्टेशन से चलने वाली 07482 बिलासपुर – तिरुपति स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
आम यात्रियो की सुविधा के लिये किये जा रहे ऐसे विकास कार्यो के लिए रेल प्रशासन रेल यात्रियों एवं आम जनता से सहयोग की आशा करता है।