
भिलाई। जिले में फैले डेंगू को रोकने के प्रयास निरंतर जारी हैं। नगर निगम भिलाई, नगर निगम दुर्ग, नगर निगम भिलाई चरोदा एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के पीएचडी विभाग के द्वारा डेंगू के लिए आपरेशन चलाया जा रहा है। इस आपरेशन में डेंगू के मच्छर को समूल नष्ट करना ही मुख्य उद्देश्य है। इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में बचाव के उपाय भी आम लोगों को बताए जा रहे हैं। नुक्कड़ नाटक सहित डाक्टरों की टीम के द्वारा डेंगू के लक्षण एवं बचने के लिए सावधानी बताई जा रही है। पीएचडी विभाग ने लोगो से कूलर का पानी खाली रखने या उसमे टेमिफास दवा डालने या एलोवेरा को टुकड़ों में काटकर एक कपड़े में बांध कर कूलर के पानी के बीचों बीच यानी लटकाकर बांध देने से लार्वा नही होता है तथा नहाने की पानी स्टोर करने बानी सीमेंट टंकी की पानी प्रतेयक 6 दिनों में बदलने कहा है तथा जमा पानी में जला हुआ आयल या कोई भी घर में उपलब्ध तेल डालने कहा है पीएचडी नगर, सेवाएं विभाग भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा सेक्टर-10 में डेंगू रोकथाम और नियंत्रण अभियान चलाया जिसके तहत फी ल्ड स्प्रे, हाउस स्प्रे, स्पेड वर्क, प्लांट स्प्रे और फांगिग किया गया। प्लांट स्प्रे के तहत प्लेट मिल एरिया-3 तथा कोक ओवन में स्प्रे किय्या गया। बरसात के कारण कार्य में बाधा भी आया। आज पीएचडी की एक दूसरी टीम द्वारा सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर-10, इंग्लिश मध्यम मिडिल स्कूल सेक्टर-7 तथा सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-8 में डेंगू रोकथाम हेतु बच्चो और शिक्षकों के बीच जागरूकता अभियान चलाया और बच्चो को डेंगू से कैसे बचें व इसके रोकथाम के विषय में जानकारी दिया गया। अभियान में पार्षद श्रीमती सुभद्रा सिंह, युवा नेता अंकुश पिल्लै भी मौजूद थे। विशेष अभियान अब तक सेक्टर-1,2,3,4,5,6,व 10 में चलाया गया है। बाकी सेक्टर्स में भी ये अभियान चलाया जाएगा। अभियान में सहायक महाप्रबंधक के के यादव, उपप्रबंधक वही के भोंडेकर, उप प्रबंधक एके बंजारा, डी के मिश्रा,एस एस सिन्हा हेल्थ इंस्पेक्टर रतनाकर दलाई, कामता प्रसाद, राजेन्द्र जैन, जगरनाथ, सिम्मया, रामलु इत्यादि सहित डेंगू रोकथाम और नियंत्रण समिति के सदस्यगण व आम नागरीगं सम्मिलित थे।