रायपुर मंडल में ऊर्जा संरक्षण उपायों के अधिकाधिक प्रयोग के साथ ही सौर ऊर्जा का बढ़ता उपयोग
535 के. डबल्यू. पी. सोलर प्लांट से अभी रायपुर मंडल वार्षिक बचत 39.98 लाख रूपये राजस्व होगी
रायपुर। भारतीय रेलवे द्वारा पर्यावरण के संरक्षण के लिए एवं हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए गैर-परंपरागत श्रोतों से ऊर्जा उपलव्ध कराने एवं ऊर्जा संरक्षण की दिशा में बेहतर योगदान के तहत सौर उर्जा को काफी महत्व दिया जा रहा है | इसके लिए रायपुर मंडल में मंडल के प्रशासनिक कार्यालयों, रेस्ट हाउस, में सोलर पैनल स्थापित कर सौर उर्जा के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है।
आज 29 अगस्त 2019 को डीजल लोको शेड रायपुर में 40 के. डबल्यू. पी. ( किलो वाट पिक ) ऑन-ग्रिड्र रुफटाप सौर संयंत्र का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक श्री कौशल किशोर द्वारा किया गया इस सोलर प्लांट के द्वारा औसत 160 यूनिट प्रति दिन उत्पादन होगा। इससे वार्षिक बचत 58400 यूनिट एवं रु 2.99 लाख होगी।
रेलवे में पब्लिक पार्टनरशिप प्रोजेक्ट के तहत लगाए जा रहे सभी प्लांट बिजली कंपनी के ग्रिड से जोड़े जा रहे हैं । खपत के बाद बचने वाली बिजली सीधे ग्रिड में दी जा रही है । रेलवे ऊर्जा प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (REMCL) आरईएमसीएल के द्वारा पीपीए मोड पर 470 के. डबल्यू. पी. के अनुबंध पर मेसर्स एज़्योर पावर द्वारा को दिया गया है । जिसका दर 3.75 रुपये प्रति यूनिट है। जबकि अभी रेलवे सीएसपीडीसीएल से औसत 8.87 रुपये प्रति यूनिट की दर से खरीदी कर रहा है। 470 के. डबल्यू. पी. में से इलेक्ट्रिक लोको शेड, भिलाई में 300 के. डबल्यू.पी., मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में 70 के. डबल्यू. पी., मंडल रेल्वे चिकित्सालय में, 25 के. डबल्यू. पी. एवं अधिकारी क्लब “उल्लास” शिवनाथ रेल विहार में 35 के. डबल्यू. पी. का कार्य पहले ही निष्पादित कर लिया गया है ।
इसके अतिरिक्त रेलवे द्वारा 65 के. डबल्यू. पी. (किलो वाट पिक) सोलर प्लांट (रायपुर रेलवे स्टेशन में 40 के. डबल्यू. पी. एवं 25 के. डबल्यू. पी. सोलर प्लांट मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय) लगाया गया है। इस प्रकार रायपुर मंडल में सन 2016 से अभी तक 535 के. डबल्यू. पी. सोलर प्लांट लगाया जा चुका है। 535 के. डबल्यू. पी. सोलर प्लांट से अभी वार्षिक बचत 7.81 लाख यूनिट (KWH) एवं राजस्व में रु 39.98 लाख होगी। इसके अलावा प्रमुख लोड सेंटर का ऊर्जा के प्रतिकार करने के लिए 3.8 मेगा डबल्यू. पी. सोलर प्लांट रायपुर मंडल में लगाया जाना प्रस्तावित है जिससे वार्षिक बचत 55.48 लाख यूनिट (KWH) होगी। इसके अतिरिक्त 50 मेगा डबल्यू. पी. सोलर प्लांट पीपीए मोड पर आरईएमसीएल REMCL द्वारा भिलाई चरोदा पर लगाने के लिए स्वीकृत है जिसके लगाने से वार्षिक बचत 7.3 करोड़ यूनिट (KWH) एवं रु 37.37 करोड़ होगी।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक, (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री शिव शंकर लकड़ा, अपर मंडल रेल प्रबंधक, (परिचालन) श्री अमिताव चौधरी सहित रायपुर मंडल के अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं उपस्थित रहे ।