-
भारत ने 297 रन बनाए थे, विंडीज टीम पहली पारी में 222 रन बना सकी
-
कोहली-रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की
-
मयंक अग्रवाल 16, लोकेश राहुल 38 और चेतेश्वर पुजारा 25 रन बनाकर आउट हुए

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत ने दूसरे ओवर में ही कप्तान विराट कोहली का विकेट गंवा दिया। उन्हें रोस्टन चेज ने आउट किया। इसके बाद उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने शानदार खेल दिखाते हुए टीम की विंडीज पर बढ़त को 300 रन के पार पहुंचा दिया। वेस्टइंडीज के लिए चेज तीन और केमार रोच एक विकेट ले चुके हैं। इससे पहले पहली पारी में टीम ने 297 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज 222 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
टॉप ऑर्डर फिर फेल हुआ
तीसरे दिन भारत ने वेस्टइंडीज को लंच से पहले ऑलआउट कर अपनी दूसरी पारी शुरू की। रहाणे और कोहली ने शतकीय साझेदारी की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की। पहली पारी की तरह ही दूसरी पारी में भी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर कुछ खास नहीं कर पाया। मयंक अग्रवाल 16 रन बनाकर रोस्टन चेज का शिकार बने। इसके बाद केएल राहुल (38) भी चेज की गेंद पर बोल्ड हो गए। मध्यक्रम में चेतेश्वर पुजारा (25) भी जल्दी आउट हो गए।
भारत को पहली पारी में विंडीज पर 75 रन की बढ़त
इससे पहले पहली पारी में भारत के 297 रन के जवाब में वेस्टइंडीज 222 रन पर ऑलआउट हो गई। इस लिहाज से टीम इंडिया को दूसरी पारी में 75 रन की बढ़त मिल गई। पहली पारी में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने साहसिक बल्लेबाजी दिखाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। रोस्टन चेज ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। इशांत शर्मा 5 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।
इशांत ने तोड़ी साझेदारियां
इशांत ने करियर में 9वीं बार किसी पारी में 5 विकेट लिए। इशांत ने क्रेग ब्रैथवेट, रोस्टन चेज, शाई होप, शिमरॉन हेटमायर और केमार रोच को आउट कर वेस्टइंडीज को बड़ी साझेदारी से रोका। इशांत के अलावा मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। विंडीज के लिए रोस्टन चेज के अलावा होल्डर ने 39 रन बनाए। शिमरॉन हेटमायर ने भी टीम के स्कोर में 35 रन का योगदान दिया।
पहली पारी में भी रहाणे ने किया था शानदार प्रदर्शन
इससे पहले पहली पारी में भारतीय टीम 297 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अजिंक्य रहाणे 81 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। जडेजा ने 58 रन की पारी खेली। उन्होंने इशांत के साथ 60 रन की साझेदारी की थी। इसके अलावा लोकेश राहुल ने 44 रन की पारी खेली। हनुमा विहारी ने 32 रन का योगदान दिया। विंडीज के लिए पहली पारी में केमार रोच 4 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। शेनॉन गेब्रियल ने भी 3 विकेट हासिल किए।