
भिलाई। जुआं खेलते 8 लोगों को पुलिस ने धर दबोचा। उनके पास ताश की पत्ती और 21500 रुपए नगदी बरामद किए हैं। जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 2 सितंबर को मुखबीर से सूचना मिली कि गुलाल चंद्राकर के ईट भट्टा टीन शेड के नीचे ग्राम सिकोसा में कुछ लोग ताश पत्ती से दांव लगा रहे थे। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम बनाकर रेड कार्रवाई किया गया। जहां 8 लोगों को रंगे हाथ जुआ खेलते पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 52 ताश पत्ती एवं नगदी 21,500 रुपए जब्त किया गया है। सुखीतराम सतनामी पिता बालूलाल उम्र 40 वर्ष निवासी सिकोसा, रोशनलाल सतनामी पिता परदेशीराम उम्र 36 वर्ष निवासी ईरागुडा, तरुण कुमार चंद्राकर पिता कृष्ण कुमार चंद्राकर उम्र 48 वर्ष निवासी ईरागुडा, ओमप्रकाश चंद्राकर पिता चैतन सिंह उम्र 44 वर्ष निवासी ईरागुडा थाना गुण्डरदेही, गुलाब चंद्राकर पिता देवेन्द्र चंद्राकर उम्र 36 वर्ष निवासी सिकोसा, नीलकंठ बाले पिता अंजोर बाले उम्र 30 वर्ष सा निवासी महेश कुमार पिता देवलाल उम्र 30 वर्ष निवासी सिकोसा, चैन कुमार पटेल पिता मोहनलाल उम्र 40 वर्ष निवासी सिकोसा थाना गुण्डरदेही को आरोपी बनाया गया है। इनके खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक शिशिर पाण्डेय, आरक्षक योगेश सिन्हा, प्रवीण सोनी, आकाश सोनी, विपिन गुप्ता, नीलेश नेताम का विशेष योगदान रहा।