भिलाई। 05 फरवरी : विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर ग्राम बटंग में जागरूकता रैली एवं परिचर्चा कार्यक्रम किया गया। डॉ. पार्वती कुर्रे ने कैंसर होने वाले कारणों एवं बचाव के बारे में विस्तार से बताया।
डॉ कुर्रे ने बताया कि हम अपनी जीवनशैली में सुधार कर कैंसर होने वाले कारणों से दूर रह सकते हैं। साथ ही गुटखा तंबाकू बीड़ी सिगरेट से कैंसर होता है। लोगों बताया तथा रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही जैविक खेती करने की सलाह दी। ताकि अधिक केमिकल के उपयोग से होने वाले नुकसान से बचाता जा सके। साथ ही महिलाओं को होने वाली गर्भाशय कैंसर एवं स्तन कैंसर से बचने शारीरिक स्वच्छता एवं जागरूक रहने कहा। डिब्बा बंद खाना तथा प्लास्टिक का उपयोग बंद करने सलाह दी।कार्यक्रम में महिलाएं बच्चे शामिल हुए। चमेली ठाकुर संतोषी वर्मा रेखा वर्मा राकेश्वरी वर्मा नीलम पटेल पंच पुष्पा साहु लोचन विश्वकर्मा मोतिम साहू राधिका वर्मा सरस्वती वर्मा मालती वर्मा ललिता निषाद अशोक वर्मा सज्जन दास आदि शामिल थे।