
बॉलीवुड स्टार जाह्नवी कपूर फिल्म इंडस्ट्री की उन अदाकाराओं में से है जो अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों पर जादू चला चुकी है। उनकी पहली फिल्म धड़क के बाद दर्शकों को बेसब्री से उनकी अगली फिल्म का इंतजार है। जाह्नवी के हाथ इस वक्त पहले से ही कई धमाकेदार फिल्में है। अब खबर सामने आई है कि एक्ट्रेस जल्दी ही गली बॉय फेम डायरेक्टर जोया अख्तर की अगली फिल्म में काम करने वाली है। इसके बारे में निर्देशिका ने आधिकारिक रुप से ऐलान भी कर दिया है।
ये एक भूतिया फिल्म है जो कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। फिल्म का नाम है घोस्ट स्टोरीज । इस फिल्म में जाह्नवी के साथ गली बॉय स्टार विजय वर्मा नजर आने वाले है। खास बात ये है कि फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। इस फिल्म 4 सीरिज में प्रदर्शित किया जाएगा।
इसमें एक सीरिज जोया अख्तर डायरेक्ट करेंगी जबकि बाकी तीन पार्ट्स को अनुराग कश्यप , करण जौहर और दिबाकर बनर्जी डायरेक्ट करने वाले हैं। इससे पहले ये चारों डायरेक्टर्स साल 2013 में फिल्म बॉम्बे टॉकीज के लिए भी एकजुट हुए थे।जोया अख्तर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म की लीड स्टार हैं जाह्नवी कपूर। इसी के साथ ये दोनों पहली बार एक दूसरे के साथ काम करने वाली है।
इन दिनों जाह्नवी कपूर एक और भूतिया फिल्म की शूटिंग में बिजी है। वो राजकुमार राव के साथ फिल्म रुही-आफ्जा में नजर आने वाली है। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर डबल रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग काफी जोर-शोर से चल रही है। फिल्म को स्त्री फेम प्रोड्यूसर दिनेश विजान ही प्रोड्यूस कर रहे हैं जबकि इसके डायरेक्टर हैं हार्दिक मेहता।