
पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. अरुण जेटली की तबीयत काफी लंबे वक्त से खराब थी और डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था, जिसके बाद शनिवार को अरुण जेटली ने दम तोड़ दिया. हालांकि जब अरुण जेटली ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली तब बीजेपी समेत सियासत के कई दिग्गज नेता दिल्ली से बाहर थे.
अरुण जेटली के निधन के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से ही बाहर थे. पीएम मोदी विदेश दौरे पर थे. अरुण जेटली के निधन के वक्त पीएम UAE में थे. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह भी दिल्ली में मौजूद नहीं थे. अमित शाह हैदराबाद दौरै पर थे. अमित शाह हैदराबाद में आईपीएस अधिकारियों की पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन, यहां दें श्रद्धांजलि
इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी दिल्ली में मौजूद नहीं थे. राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ में मौजूद थे. जैसे ही अरुण जेटली के निधन की खबर आई, वैसे ही राजनाथ सिंह अपने सभी कार्यक्रम रद्द करके दिल्ली वापस लौट आए. वहीं उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को चेन्नई से आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जाना था. हालांकि जेटली के निधन की खबर मिलने पर नायडू दिल्ली वापस लौट आए.
विपक्ष के कई बड़े नेता दिल्ली से बाहर
विपक्ष के भी कई दिग्गज नेता अरुण जेटली के निधन के वक्त दिल्ली में मौजदू नहीं थे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर के हालात का जायजा लेने श्रीनगर गए हुए थे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ ही विपक्षी दलों के कई नेता श्रीनगर गए थे. विपक्षी दल के नेताओं में राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, डी राजा, शरद यादव और सीताराम येचुरी शामिल थे.