
श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ को दूसरे दिन 12 करोड़ का जम्प मिला। माउथ पब्लिसिटी ने फिल्म को फायदा दिलाया है। और अब यह आंकड़ा रविवार को और बढ़ सकता है। फिल्म में कॉलेज लाइफ, हॉस्टल और दोस्तों की कहानियां बेहद पसंद की जा रही हैं।
35 करोड़ कमा सकती है फिल्म : ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक – छिछोरे ने पहले दिन की तुलना में करीब 67.35 प्रतिशत ज्यादा कमाई की। इसकी तारीफ ही इसके बॉक्स ऑफिस नंबर्स बढ़ाने में मदद कर रही है। तीसरे दिन की कमाई का अनुमान कुछ ऐसा है कि 35 करोड़ का आकड़ा पार कर सकती है।
ऐसा रहा है दो दिनों का कलेक्शन : नीतेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म छिछोरे ने पहले दिन 7.32 करोड़ रुपए कमाए थे। लेकिन दूसरे ही दिन इसकी कमाई 12.25 करोड़ रुपए हो गई। कुल कमाई अब तक 19.75 करोड़ हो चुकी है।