जशपुर। छत्तीसगढ़ में नागलोक के नाम से पहचाने जाने वाले जशपुर जिले के फरसाबहार तहसील में इन दिनों हाथियों के एक बड़े दल ने आतंक मचा रखा है। बताया जा रहा है कि इस दल में करीब 50 हाथी शामिल हैं जो क्षेत्र के गांवों में स्वतंत्र विचरण करते हुए फसलों को रौंध रहे हैं।
इसके साथ ही यह हाथी दल रात होते ही गांवों में बस्तियों की तरफ रुख करता है, जिससे यहां के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। यह क्षेत्र वन विभाग के तपकरा रेंज में आता है।
इस रेंज में इस वक्त तीन अलग-अलग दल विचरण कर रहे है। सुबह से लेकर रात तक इस समूचे क्षेत्र के रहवासी दहशत के साए में वक्त गुजार रहे हैं। वन विभाग के कर्मचारी भी मैदानी स्तर पर इन हाथी दलों से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए कवायद कर रहे हैं, लेकिन इनपर नियंत्रण पाना मुश्किल हो रहा है।