अधिकारियों समेत 15 के फंसे होने की आशंका
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में मंगलवार तड़के कोयला खदान का एक हिस्सा धंसने से यूडीएम ऑपरेटर सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 मजदूर दबे हुए हैं और अधिकारियों व मजदूरों सहित 15 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही एसईसीएल के अधिकारी, पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए। खदान में मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा तड़के करीब 3 बजे खदान का एक हिस्सा धंसने के चलते हुआ है। बैकुंठपुर से करीब 30 किमी दूर झिलमिली खदान में हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि खदान के अंदर करीब 3 किमी नीचे गोप गिरने से घटना हुई है। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल है। मजदूरों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। अभी दो लोगों को खदान से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। हादसे में जिन दो लोगों की मौत हुई है उनमें ऑपरेटर रूपनारायण और एक मजदूर अख्तर खान शामिल है। बताया जा रहा है कि खदान के अंदर जो लोग रेस्क्यू के लिए गए हैं, वे अभी तक बाहर नहीं आए हैं। फिलहाल प्रबंधन की ओर से अभी मौके को लेकर पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आ सकी है।