RO No. 12276/54

छत्तीसगढ़ में नर्स की लापरवाही से डिलिवरी के दौरान नवजात की मौत हो गई। दरअसल, डिलिवरी के दौरान नर्स ने बच्चे का हाथ तोड़ दिया जिससे मां के पेट में ही नवजात की मौत हो गई।
दंपती ने आरोप लगाया कि नर्स की लापरवाही के कारण प्रसव के दौरान उनके बच्चे की मौत हुई है। दंपती ने यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल जाने के दौरान एम्बुलेंस चालक ने उसे अस्पताल पहुंचाने के बजाय नर्स के घर जाने का सुझाव दिया गया था।
ब्लॉक मेडिकल ऑफिस प्रतापपुर के पद पर कार्यरत राजेश ने कहा कि मुझे वरिष्ठ अधिकारियों से इस घटना के बारे में एक पत्र मिला है। हम दोनों पक्षों से पूछताछ करने जा रहे हैं और फिर कार्रवाई करेंगे।