
साढ़े चार साल की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना को अंजाम देने वाला आरोपी बच्ची के पिता दोस्त ओम प्रकाश कुर्रे (37) ही निकला, जिसे बच्ची, भूत अंकल कहकर बुलाती थी। पिता के संदेह जताने पर पुलिस उसे बुधवार को ही हिरासत में ले लिया। लेकिन पूछताछ में गुमराह करते रहने की वजह से पेंच अटक गया। इस पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के आरोपी की पहचान कराई।
दुष्कर्म करने के बाद मासूम को अकेला छोड़कर भागे वाले आरोपी को लगा कि अब पुलिस कभी पकड़ नहीं पाएगी। रातभर अपने घर चैन की नींद ली। अगले दिन भी आम दिनों की ऑटो चलाने निकल पड़ा। जब पीड़िता ने परिजनों को भूत के साथ जाने की बात करने पर पिता ने पुलिस को संदेही के रूप में उसका ही नाम दिया। पुलिस ने खोजबीन की तो आरोपी पकड़ा गया।
कई घंटों की पूछताछ के बाद भी आरोपी नहीं टूटा तो पीड़िता से कराई पहचान
घटना के खुलासे के दौरान मासूम ने भूत के साथ जाने की बात कही थी। उस आधार पिता ने ओम प्रकाश कुर्रे पर संदेह जताया। इस पर पुलिस ने उसे थाने लगाकर पूछताछ शुरू की। कई घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी नहीं टूटा तो पीड़िता से पहचान कराने के लिए पुलिस ने तहसीलदार के समक्ष करीब आधा दर्जन आरोपी के कद-काठी के युवकों उसके साथ खड़ा कर दिया। इस बीच जब पीड़ित ने उसे देखा तो एक बार में ही पहचान लिया। उसके बाद ही उसने अपना गुनाह कबूला।