
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां जन चौपाल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम खर्रा के श्री गरीब दास साहू को 20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की।
जनचौपाल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में इस संबंध में मुख्यमंत्री को तहसील साहू संघ के अध्यक्ष श्री अश्वनी साहू ने बताया कि श्री गरीब दास साहू की पत्नी सरस्वती साहू महिला बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत थी। विभागीय प्रशिक्षण के दौरान उनका निधन हो गया। निधन के बाद भी उन्हें किसी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं दी गई। मुख्यमंत्री ने श्री गरीब दास साहू को 20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दिलाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार घेरलू कामगार कल्याण संघ रायपुर के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने उनके ज्ञापन पर संबंधित विभागों को परीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।