छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के तहत आज गरवा गौठान में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है मिली जानकारी के मुताबिक-
RO No. 12276/54

रायपुर । जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ जनपद पंचायत के ग्राम खोखरा स्थित गौठान में पशुओं की मृत्यु की घटना में प्रथम दृष्टा लापरवाही बरतने के कारण उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. व्ही.के. पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पशुधन विकास विभाग द्वारा आज जारी आदेश में डॉ. पटेल को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 9(1) क) में विहित प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में डॉ. पटेल का मुख्यालय संचालनालय पशु चिकित्सा सेवाएं नवा रायपुर अटल नगर रहेगा तथा निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।