RO No. 12276/54

रायपुर। मैं हूं बैड मैन…आपने बहुत सी फिल्मों में ये डायलॉग सुना होगा, लेकिन रविवार को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर यह डॉयलॉग खूब सुनाई दिया। बॉलीवुड के बैड मैन यानी गुलशन ग्रोवर और बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी दो दिवसीय प्रवास में नवा रायपुर स्थित एक निजी होटल के आयोजन में पहुंचे। गुलशन ग्रोवर को नवा रायपुर की सड़कें और नई बसाहट पसंद आई, वहीं महिमा चौधरी को नवा रायपुर की हरियाली। दोनों ने बातचीत में बताया कि रायपुर काफी अच्छा शहर है। पहले भी हम कई बार आ चुके हैंं, लेकिन नवा रायपुर कभी घूमने का मौका नहीं मिला था। इस बार मिला तो खूब मस्ती भी की और यहां के शांत वातावरण का मजा भी लिया। मुंबई जैसे शहर में इतनी शांति नहीं मिलती है। रात को नवा रायपुर का नजारा काफी खूबशूरत दिखाई देता है।