भिलाई। 21 मार्च : गुरू घासीदास सेवा समिति, सतनाम भवन, सेक्टर-6, मिलाई के तत्वाधान में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं के द्वारा सर्वप्रथम पवित्र गुरू गद्दी की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्जवलन के साथ मंगल भजन किया। तत्पश्चात् अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि
श्रीमती मधु बघेल, वरिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता एवं धर्मपत्नी भूनेश्वर बघेल, अध्यक्ष, अनुसूचित जाति विकास प्रधिकरण एवं विधायक डोंगरगढ़ के उद्बोधन
उपरांत सामाजिक चर्चायें की गई। कार्यक्रम के मध्य में महिलाओं द्वारा योग, गीत,नृत्य कविता, सामूहिक डांस, फैंसी ड्रेस, सोलह श्रृंगार के साथ छत्तीसगढ़ी
पारम्परिक वेशभूषा में आकर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई है। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उक्त कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती प्रेरणा अहिरे (न्यायाधीश दुर्ग), श्रीमती सरिता साहू (वरिष्ट समाज सेविका
साहू समाज दुर्ग-भिलाई), सुश्री अमृता बारले (पंथी गायिका एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिनीमाता सम्मान प्राप्त), श्रीमती राजेश्वरी कोसरे (डाटा एन्ट्री ऑपरेटर,
वाणिज्यिक कर विभाग दुर्ग), श्रीमती संध्याकांत द्विवेदी (संचालक, दिव्यज्योति नेत्रहीन
विद्यालय भिलाई 3), श्रीमती निशा साहू (वरिष्ट समाज सेविका, बोरसी दुर्ग), श्रीमती मीना महिलवार (संचालिका महिला स्व सहायता समूह, ग्राम असोगा), श्रीमती विमला जनार्दन (वरिष्ट समाज सेविका भिलाई), श्रीमती दुर्गावती चतुर्वेदी (अध्यक्ष मिनीमाता
महिला समिति रिसाली), श्रीमती गंगा बघेल (वरिष्ट समाज सेविका भिलाई), श्रीमती निशा (व्याख्याता रसायन, शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन), श्रीमती विद्यावती भारती
(राजस्व निरीक्षक दुर्ग) सम्मिलित हुई, जिनका समाज की सभी महिलाओं के द्वारा सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम की प्रभारी श्रीमती हेमीन चतुर्वेदी (उपाध्यक्ष). श्रीमती विमलेश्वरी बंजारे (कार्यकारिणी सदस्य), श्रीमती लक्ष्मी कोसरे (कार्यकारिणी सदस्य), श्रीमती ममता जांगड़े (कार्यकारिणी सदस्य) थी साथ ही साथ उक्त कार्यक्रम का संचालन भी आप सभी के साथ श्रीमती पार्वती ढीढी (अध्यक्ष, जागृति महिला समिति) के द्वारा किया गया। सतनामी समाज की महिलाओं के द्वारा गुरू घासीदास बाबा के संदेश “मनखे मनखे एक समान” को अनुपालन करते हुये सर्वसमाज की महिलाओं का सम्मान किया एवं साथ ही साथ उक्त कार्यक्रम में भोजन बनाने आई
हुई एवं सतनाम भवन की सफाई कार्य में आई हुई महिलाओं का भी सम्मान कर सर्व समाज में एक नया संदेश दिया।