RO No. 12276/54

बेमेतरा. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में गणपति विसर्जन के दौरान हादसा हो गया। मूर्ति विसर्जन के लिए पहुंची मां और बेटी शिवनाथ नदी के तेज बहाव में बह गए। आसपास के लोगों ने देखा तो किसी तरह रस्सी से बेटी को बचा लिया गया, लेकिन मां की मौत हो गई। बेटी को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा बुधवार देर शाम सिटी कोतवाली क्षेत्र के अमोरा घाट पर हुआ।
बेटी का पैर फिसला, बचाने के प्रयास में मां डूब गई
- जानकारी के मुताबिक, शहर की बीटीआई कॉलोनी, वार्ड नंबर 10 निवासी माधुरी तिवारी अपनी बेटी नमृता के साथ स्कूटी से गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए शिवनाथ नदी के अमोरा घाट पहुंची थी। विसर्जन के दौरान अचानक नमृता का पैर फिसला और वह नदी में गिर गई। बेटी को गिरता देख उसे बचाने मां भी नदी में कूद गई, लेकिन तेज बहाव में फंस गई और गहरे पानी में डूबती चली गई।
- जानकारी मिलते ही एसडीएम बेमेतरा आशुतोष चतुर्वेदी, एडिशनल एसपी विमल बैस, पुलिस सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए। इससे पहले ही आस-पास के लोगों ने रस्सी के सहारे से नम्रता और उसकी मां माधुरी को बाहर निकाला। दोनों को लेकर लोग जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने दम घुटने के कारण माधुरी की मौत की पुष्टि कर दी। जबकि नमृता को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है।