
दुर्ग। राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन दुर्ग के जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा किया जा रहा है जिसमें 8 खेलों को समाहित किया गया है राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में 22 खिलाड़ी विभिन्न जिलों के भाग ले रहे हैं यह कार्यक्रम दुर्ग में आयोजित है विभिन्न खेलों का आयोजन लगातार तीन दिनों तक चलेगा जिसमें विद्यार्थी जुडो लॉन टेनिस क्रिकेट बॉक्सिंग जिमनास्टिक सायकल पोलो वेटलिफ्टिंग में अपने प्रतिभा को दिखाएंगे इस कार्यक्रम के मुख्य अििथ खेल मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि खेल को ब्लॉक बढ़ावा मिले इसलिए या आयोजन किया जा रहा है खेल फेडरेशन का गठन किया जावेगा क्रिकेट ही नहीं अपितु विभिन्न खेल को भी बढ़ावा मिले हमारे राज्य के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश का नाम रोशन करें खेल को खेल भावना से विद्यार्थी एवं छात्र छात्राएं खेलें सांसद विजय बघेल ने कहा कि केंद्र स्तर पर प्रयास रहेगा कि बेहतर से बेहतर सुविधाएं खिलाडिय़ों को मिले या प्रतिभा निखारने का अवसर है स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है विधायक अरुण वोरा ने कहा कि खेल से समग्र व्यक्तित्व का विकास होता है यह जो आयोजन किया जा रहा है आयोजन करता बधाई के पात्र हैं वैशाली नगर विधायक विद्या रतन भसीन ने कहा कि उत्साह और उमंग से छात्र छात्राएं खेल को खेलें टीम भावना से ही जीत मिलती है हार में जीत है और जीत में ही हार है हर जीता व्यक्ति अपने लक्ष्य को लेकर आगे बढ़े इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं शिक्षा प्रशासन के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।