
मुंबई। टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री अपने दूसरे कार्यकाल में सबसे ज्यादा काम खिलाड़ियों की फिटनेस पर करना चाहते हैं। इसके लिए शास्त्री ने बोर्ड को अपनी योजना सौंंप दी है। बताया जा रहा है कि शास्त्री खिलाड़ियों के फिटनेस लेवल को बढ़ाते हुए यो यो टेस्ट का स्कोर बढ़ाना चाहते हैं। जाहिर है इसके बाद खिलाड़ियों को फिटनेस के कड़े टेस्ट से गुजरना पड़ेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शास्त्री फिटनेस के बेहद कठिन माने जाने वाले यो यो टेस्ट का स्कोर 17 तक बढ़ाना चाहते हैं। वर्तमान में खिलाड़ियों को इस टेस्ट में 16.1 तक स्कोर करना होता है। जाहिर है यदि शास्त्री की योजना को हरी झंडी मिलती है तो खिलाड़ियों को फिटनेस के कड़े इम्तिहान से गुजरना होगा।
माना जा रहा है कि शास्त्री और विराट ने टीम के लिए दूरगामी योजना तैयार की है, जिसके लिए खिलाड़ियोंं का फिट होना बेहद जरूरी है। विराट खुद अपनी फिटनेस पर बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं और वे दुनिया के बेहद फिट खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। उनके मार्गदर्शन में कई खिलाड़ी भी जबर्दस्त फिटनेस हासिल किए हुए हैं। टीम के परफॉर्मेंस रिपोर्ट में भी अच्छी फिटनेस टीम की सफलता का सबसे बड़ा कारण बनकर सामने आई है। ऐसे में फिटनेस का ये बार सभी खिलाड़ियों के लिए अनिवार्य किया जाएगा ताकि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।
बता दें कि कुछ ही दिनों में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी 20 और टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। उससे पहले शास्त्री सभी खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें अपने प्लान के बारे में बताएंगे। इसमें यो यो फिटनेस टेस्ट के 17 के स्कोर पर बात की जाएगी। फिलहाल ये मार्क 16.1 है। फिटनेस लेवल साबित करने के लिए ये टेस्ट किया जाता है जिसमें खिलाड़ियों को अलग-अलग स्तर से गुजरना होता है। ये उच्च स्तर के फिटनेस टेस्ट काफी कठिन होते हैं।
गौरतलब है कि 2017 में यो यो टेस्ट को खिलाड़ियों के लिए अनिवार्य किया गया था। सुरेश रैना और युवराज सिंह भी इस टेस्ट में पास नहीं होने के कारण टीम में वापसी नहीं कर पाए। अंबाती रायडू, संजू सैमसन (इंडिया ए) और मोहम्मद शमी को इस टेस्ट में पास न होने के कारण टीम में जगह नहीं मिली। हालांकि बाद में इन खिलाड़ियों ने टेस्ट पास किया और टीम में जगह बनाई। रैना भी 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले। वहीं मनीष पांडे ने यो-यो टेस्ट में 19.2 मार्क हासिल किया था।
बहरहाल शास्त्री के नए प्लान के मुताबिक खिलाड़ियों को फिटनेस के उच्चतम स्तर पर खरा उतरना होगा, तभी उन्हें टीम में जगह मिल सकेगी। खबर है कि शास्त्री का ये फिटनेस प्लान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम चयन से पहले लागू किया जाएगा।