
भिलाई। केन्द्रीय विद्यालय बीएमवाय भिलाई में संस्कृत सप्ताह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बहुत से छात्रों ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि संस्कृत सप्ताह के अंतर्गथ संस्कृत के अंतर्गत संस्कृत श्लोक पाठ, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण जैसी अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आज प्रभारी प्राचार्या श्रीमती सुनील खिरबत ने विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम के संयोजक डा अजय आर्य ने कहा कि भारत की दो ही पहचान हैं संस्कृत और संस्कृति। हमारी संस्कृति के मूल तत्व संस्कृत में ही है। डा. पीके पाण्डेय ने कहा कि संस्कृत भाषा का भविज्ञान की दृष्टि से बहुत महत्व है। भारोपीय भाषाओं में किसी न किसी रुप में संस्कृत अंतर्निहित है। प्रेमप्रकाश शास्त्री ने कहा कि संस्कृत भाषा में शब्दों का क्रम उलटने पर भी उसका अर्थ नहीं बदलता है। छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए जिनमें जोया खान, विधि शर्मा, रिसा तिवारी, समीक्षा, आराध्या श्रीवास, खिलेश, श्रुति राय, गणेश, सोनम, जय प्रकाश, पूजा, पी भवानी, रजत वर्मा, आराधना, प्रियंका एवं समीक्षा को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मिला।