
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं। कुछ दिन पहले कपिल बेबीमून के लिए कनाडा भी गये थे। अब कृष्णा अभिषेक ने शो में यह खुलासा किया है कि कपिल के घर नन्हा मेहमान कब आएगा। हालांकि ऐसा उन्होंने एक एक्ट के दौरान किया, जिसमें वो सपना का किरदार निभाते हैं।
बीते रविवार के एपिसोड में छिछोरे के निर्देशक नितेश तिवारी अपनी टीम के साथ शामिल हुए। आपने शो में देखा होगा कि सपना अक्सर मेहमानों से एक करोड़ रुपये मांगती है। इसीलिए मेहमानों के आने से पहले कपिल ने सपना को आगाह कर दिया था कि नितेश तिवारी से रोल मत मांगना, क्योंकि उनकी फ़िल्म में सपना जैसा कोई किरदार नहीं है। कृष्णा कपिल को छेड़ने का कोई मौक़ा कहां छोड़ने वाले। उन्होंने तपाक से जवाब दिया, देखिए कौन बात कर रहा है। इनके घर में बधाई मांगने दिसम्बर में आएंगे।