खेरधा गांव के भाठापारा में सोमवार को एक बड़ी घटना हुई। करंट की चपेट में आए एक श्वान को बचाने के चक्कर में तीन मां-बेटी चिपक गई। उनमें से एक बेटी की मौत हो गई। जबकि दो लोगों की स्थिति खतरे के बाहर है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम खेरधा के भाठापारा में प्रीति हिरवानी के घर के बाहर एक श्वान बिजली पोल के पास एक तार से चिपका हुआ हुआ था। उसके पास ही एक बिजली का तार लटक रहा था। प्रीति उस तार को हटाने के लिए गई और करंट से चिपक गई। उसे करंट से चिपका देख उसकी मां गौरी खुंटे दौड़ी और वह भी करंट की चपेट में आ गई। अपनी बड़ी बहन और मां को करंट से चिपका देख ज्योति चतुर्वेदी (23) ने उसे बचाने का प्रयास किया और वह भी करंट से चिपक गई। तीनों को करंट से चिपका देख गांव के लोग वहां दौड़े और एक सूखे डंडे से बिजली के तार को अलग किया। इसके बाद तीनों को फौरन अस्पताल के लिए निकले, लेकिन ज्योति चतुर्वेदी की रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।
कुत्ते को बचाने के चक्कर में एक महिला की मौत, दो गंभीर, गांव में तरह-तरह की चर्चाएं
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment