अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के ट्रेंडिंग कपल में से एक है, जो काफी सुर्खियों में रहते हैं। साथ ही दोनों की शादी की अटकलों को लेकर भी कई खबरें आती रहती हैं, लेकिन अभी तक दोनों में से किसी ने भी शादी को लेकर खुलकर बात नहीं की है। शादी भले ही अभी नहीं हुई, लेकिन कपल अपने बिजी शेड्यूल में से एक दूसरे के साथ टाइम बिताने का मौका नहीं छोड़ते हैं। फिलहाल सामने आई तस्वीरें बता रही हैं कि दोनों अभी केन्या में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो अपलोड की है, जिसमें वो सनराइज का आनंद ले रही हैं। साथ ही उन्होंने दिन की शुरुआत को लेकर फोटो के साथ एक कैप्शन भी दिया है। फोटो अपलोड करते वक्त भले ही आलिया ने केन्या या रणबीर का जिक्र नहीं किया, लेकिन कुछ ऐसी भी तस्वीरें सामने आई हैं, जो बताती हैं कि वो अभी साथ में छुट्टियां मना रहे हैं।
दरअसल, विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर अपलोड की है, जिसमें रणबीर और आलिया एक साथ सफारी करती नजर आ रहे हैं। फोटो को देखकर लग रहा है कि वो किसी ओपन जीप में जंगल सफारी कर रहे हैं और आलिया ने अपने हाथ में कैमरा लिया हुआ है। कपल काफी खुश नजर आ रहा है। विरल भयानी ने फोटो के साथ लिखा है कि यह फोटो केन्या की एक फॉलोअर रबीका हमीदा ने भेजी है। इससे पता चलता है कि दोनों अभी केन्या में छुट्टियां मना रहे हैं।
इससे पहले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अंबानी की ओर से आयोजित गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में दिखाई दिए थे। दोनों एक साथ वैन्यू पर पहुंचे थे और कपल ने एक साथ कई फोटो क्लिक करवाई थीं। बता दें कि दोनों पिछले एक साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और कई मौकों पर दोनों साथ दिखाई दिए हैं। कई बार यह भी खबरें आ चुकी हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।