
कांकेर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित संभाग कांकेर में नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने कुकर बम लगा रखा था। सर्चिंग पर निकले जवानों ने इस बम को खोज निकाला और फौरन निष्क्रीय किया। यह 5 किलो का बम था। फोर्स को घटनास्थल से कुकर और बिजली के तार मिले हैं। कांकेर के थाना ताड़ोकी के गांव माहुरपाठ पहाड़ी जंगल में यह बम मिला।
बस्तर क्षेत्र में नक्सली लगातार किसी न किसी तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। शुक्रवार और शनिवार को 24 घंटे में तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में छह नक्सली मारे गए। ये मुठभेड़ सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों में हुई। सुकमा के चिंतलनार थाने के ताड़मेटला-मुकराम नाला के जंगलों में शनिवार शाम को मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। यहां नक्सलियों ने सड़क खोद दी थी, जिसे साफ कराने सुरक्षा बलों की टीम गई थी और तभी मुठभेड़ हुई।