भिलाई। 20 जनवरी : वाणिज्य निकाय 1975-77 कल्याण महाविद्यालय भिलाई के छात्रों ने छात्र मिलन एवं प्राध्यापक सम्मान समारोह का एक वृहद आयोजन इंडियन कॉफी हाउस सेक्टर 10 के सभागार में देवेंद्र यादव महापौर एवं विधायक भिलाई के आतिथ्य में आयोजित किया।
कार्यक्रम में कल्याण महाविद्यालय के प्राध्यापक एस एन बंछोर, अमिताभ दत्ता, डीपी जायसवाल, जेपी मिश्रा, डi. ए आर वर्मा, डi श्रीमती एस प्रकाश, डॉ बी पी अग्रवाल, डॉ एन एस बघेल, डi आरपी अग्रवाल, डॉ प्रमोद शर्मा, डॉ सलीम अकील, का सम्मान वाणिज्य निकाय के पूर्व छात्रों के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सभी प्राध्यापकों ने अपने छात्रों से उनका हालचाल जाना और छात्रों ने प्राध्यापकों का हालचाल जाना। छात्र प्राध्यापक 45 वर्ष के अंतराल में एक दूसरे से मिल रहे थे। प्राध्यापक एस एन बंछोर ने छात्रों के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि जब पूरा देश आधुनिकता की दौड़ में दौड़ रहा है ऐसे समय में 45 वर्ष पूर्व के शिक्षकों को याद किया जाना निश्चित रूप से अविस्मरणीय बना रहेगा त्रिवेंद्रम से कन्नमवाल स्वामी मैडम ने भेजे अपने बधाई संदेश में कल्याण महा विद्यालय के छात्रों की प्रशंसा की और कहा निश्चित रूप से सभी छात्र नोबेल पुरस्कार के लायक है। जिन्होंने हम सबको याद किया और सम्मान दिया। ऐसे सम्मान को भुला पाना संभव नहीं जो लंबे अंतराल के बाद शिक्षकों कौ उनकी की पूंजी के रूप में मिला। आयोजकों को सभी प्राध्यापकों ने साधुवाद दिया और आज उनकी प्रशंसा की इस अवसर पर डी पी जायसवाल, श्रीमती एस प्रकाश, श्री ए आर वर्मा, अमिताभ दत्ता, प्रमोद शर्मा, बी पी अग्रवाल ने भी अपने विचारों से सभागार को अवगत कराया।
कार्यक्रम के अतिथि के रुप में पधारे देवेंद्र यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे मेरी उम्र के हिसाब से छात्र और शिक्षक के बीच नीचे जमीन पर बैठना चाहिए क्योंकि मैं 30 वर्ष का हूं और आयोजन में शामिल सभी लोग 60 वर्ष से 80 वर्ष के बीच के हैं मैं अभिभूत हूं इस आयोजन को लेकर ऐसा आयोजन मैंने अब तक अपने जीवन में नहीं देखा उन्होंने आयोजन की मैनेजमेंट व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने आयोजकों की प्रशंसा की देवेंद्र यादव ने वाणिज्य निकाय के सभी पूर्व छात्रों एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं वाणिज्य निकाय के छात्रों को नमन करते हुए कहा कि मुझे आपके बीच आने का सौभाग्य मिला इस आयोजन में जो सम्मान मुझे दिया गया उस सम्मान के हकदार तो पूर्व छात्रों प्राध्यापक हैं मैं आपको नमन करता हूं और शहर और प्रदेश के विकास में हर पल हर क्षण जुटा रहूंगा आप सभी के साथ जुड़ा रहूंगा और जब जहां आप मुझे आमंत्रित करेंगे मैं देवेंद्र की हैसियत से आपके बीच में रहूंगा आयोजकों की ओर से ज्ञानचंद जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया और आने वाले सभी अतिथियों का स्वागत सुखवंत सिंह, विजय जसूजा, सुंदर बंसल, बलदेव सिंह, वाहिद खान, मनमोहन श्रीवास्तव, अरुण मिश्रा, सुरेश शर्मा, पाल सिंह रंधावा, देवेंद्र जैन, दिलीप ठाकुर, एम जेड खान, स्वर्ण सिंह, सुच्चा सिंह, अनिल चांडक, अनिल शुक्ला, शशिकांत शुक्ला, टेकचंद ताम्रकार, विनोद वर्मा, रमाशंकर सिंह, राजेश जैन, विकास पांडे, सतीश वैरागडे, उमेद साहू, सुचित्रा ठाकुर, तापस मुखर्जी, उजियार सिंह पवार, तरुण कुमार जुल्का, युसूफ खान, गणेश नायक, सहित अनेक पूर्व छात्रों ने आयोजन में अपना सहयोग देते हुए सभी प्राध्यापकों का स्वागत एवं सम्मान किया आयोजन के परिपेक्ष में ज्ञानचंद जैन ने बताया कि एक ही कक्षा में अध्ययन करने वाले छात्रों ने 45 वर्ष पूर्व के छात्रों को जोड़ने की एक चैन बनाई और15 दिनों के अंतराल में इस कार्यक्रम को तैयार किया।
इस आयोजन में सभी प्राध्यापकों का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर आयोजन सम्मान किया। देवेंद्र यादव के सम्मान में महाविद्यालय के सभी पूर्व छात्र एकजुट होकर गुलदस्ता भेंट कर उनका सम्मान किया और इस गरिमामय आयोजन को संपन्न कराने में सभी साथियों ने मिलकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह अनोखा आयोजन पूर्व छात्रों के बगैर सहयोग के संभव नहीं था। लेकिन सब की सक्रियता से यह आयोजन शीघ्र अति शीघ्र आयोजित हो सका आभार प्रदर्शन विजय जयसूर्या ने एवं आयोजन की व्यवस्था में सभी साथियों ने मिलकर अपना सहयोग दिया l