भिलाई। करोना काल में लगातार आम जनमानस की सेवा कर रहे हैं। यह काल सेवा का है,जिसमे लोगों को मदद की जरूरत है चाहे वह आर्थिक रूप से हो या फिर परिश्रमिक रूप से किया जाए। कोई प्रत्यक्ष रूप से कर रहा है कोई अप्रत्यक्ष रूप से लेकिन मदद के हाथ लगातार उठ रहे हैं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्मेंद्र यादव ने करोना काल सन 2000 के मार्च महीने से लगातार गरीब ,असहाय एवं निर्धनों को फल ,सब्जी ,राशन समान बांटकर जरूरतमंद की सेवा कर रहे हैं यह कार्य प्रत्येक अंतिम व्यक्ति तक के की जा रही है । पुलिस विभाग एवं पत्रकारों को विगत दिनों सैकड़ों की संख्या में मास्क वितरित किया गया ।इसी तरह आज एक मेटाडोर पपीता फौजी नगर एवं 32 एकड़ बांबे आवास के जरूरतमंद तक पहुंचाया गया है । इस कार्य में रोबिन सिंह एवं नीतीश यादव हाथ बटा रहे हैं लगातार उनका 11 महीने से यह कार्य निरंतर जारी है । बुजुर्गों को कोविड़ टीकाकरण के लिए ऑटो रिक्शा भी उपलब्ध करा रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाने में अपनी सहभागिता भी दे रहे हैं। वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र यादव ने बताया कि मानव सेवा ही माधव सेवा है भगवान ने जो दिया है उसे जरूरतमंद लोगों को बांटना चाहिए। यह कॉल जीवन में दोबारा किसी के लिए ना आए, जिस किसी भी व्यक्ति को हमारी आवश्यकता या जरूरत पड़ती है तो हम कांग्रेस के सिपाही सेवा के लिए तत्पर हैं।
करोना काल दोबारा कभी मत आए: धर्मेंद्र ,,लोगों की सेवा करना ही माधव सेवा,, फौजी नगर एवं बांबे आवास के लोगों तक पहुंचाई मदद

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment